21 साल बाद मिला इंसाफ: दिल्ली पुलिस ने लखनऊ से पकड़ा पत्नी का कातिल

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 21 साल पुराने हत्या के मामले को सुलझाते हुए 60 वर्षीय आरोपी वीरपाल उर्फ मैजू को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने 22 सितंबर 2004 को अपनी पत्नी की ईंट से हमला कर हत्या कर दी थी। यह घटना दिल्ली के किराड़ी इलाके की है।

डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम के अनुसार, उस दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किराएदार ने अपनी पत्नी और बच्चे पर हमला करने के बाद कमरा छोड़ दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला खून से लथपथ हालत में मिली। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, पास में टूटी चूड़ियां, खून से सनी ईंट और एक टूटा दांत मिला।

बच्चे ने पहचाना था हत्यारा

जांच में सामने आया कि वीरपाल अपनी शादी से नाखुश

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.