हथनी कुंड से छोड़े पानी ने बढ़ाया दिल्ली का संकट, यमुना फिर उफान पर

दिल्ली में अलर्ट मोड पर प्रशासन

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी साफ नजर रहा है। हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथनी कुंड बैराज से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और 204.5 मीटर के चेतावनी स्तर को पार कर गया है।

गुरुवार को लोहा पुल के पास यमुना ने चेतावनी सीमा को लांघ दिया। इससे पहले 23 जुलाई और 3 अगस्त को भी जलस्तर 204.13 से 204.14 मीटर तक पहुँच चुका था, लेकिन 7 अगस्त को यह 204.15 मीटर दर्ज किया गया, जो इस मानसून का अब तक का सबसे ऊँचा जलस्तर है।



हथनी कुंड से छोड़ा गया रिकॉर्ड पानी

बुधवार सुबह से हथनी कुंड बैराज से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा में अचानक

  • Share:

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.