यूं तो बॉलीवुड में ग्लैमर के पीछे ढेरों दर्द की कहानियां छिपी हैं, पर ज़्यादातर अक्सर सतह पर नहीं आतीं, लेकिन जब आती हैं, तो रुला देती हैं।ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है, हिम्मत, मोहब्बत, कुर्बानी और अंत में छलावे से भरी।हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में बॉबी ने पहली बार उस दर्द को पूरी तरह बाहर निकाला जो बरसों से उनके अंदर घुट रहा था।प्यार में बदल दिया जेंडर, फिर मिला सिर्फ धोखाबॉबी ने उस दौर को याद करते हुए बताया कि कैसे एक शख्स ने फेसबुक पर उन्हें कॉन्टैक्ट किया, खुद को कॉन्ट्रैक्टर बताया और धीरे-धीरे उनके दिल में जगह बना ली। "मुझे लगा मुझे सच्चा प्यार मिल गया है। लेकिन असल में वो एक कॉनमैन था, जिसे मेरे पैसों, मेरी प्रॉपर्टी और शायद मेरे नाम से मतलब था।"बॉबी ने आगे कहा, "मैंने उसके लिए अपने आप को ही बदल डाला। अपने शरीर के साथ वो किया जो शायद ही कोई कर सके, मैंने अपना जेंडर चेंज करवाया। सोचिए, कितना बड़ा फैसला होता है ये। लेकिन बदले में जो मिला, वो था सिर्फ धोखा।"'लोग कहते थे, ‘लड़के से शादी कर ली', पापा को भी सहने पड़े तानेंबॉबी ने बताया कि इस फैसले की कीमत सिर्फ उन्होंने ही नहीं चुकाई, उनके माता-पिता ने भी झेली। “मेरे पापा को लोग ताना देते थे, तुम्हारे लड़के ने लड़के से शादी कर ली! समाज की बातों से वो टूट जाते थे। और मैं खुद भी अंदर से बिखरती जा रही थी।”बॉबी डार्लिंग ने बताया कि वो पति से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं। उसी की खातिर उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया, खुद की पहचान, परिवार की इज्जत, अपनी पूरी जिंदगी। "मैंने जो भी किया, सिर्फ उसके लिए किया... और उसने मेरी भावनाओं का सौदा कर लिया।"जिस शरीर को भगवान ने दिया था, उसे ही काट डालाबॉबी का ये बयान सुनकर कोई भी ठहर जाएगा, “अपने प्यार को साबित करने के लिए, मैंने अपने शरीर का अंग कटवा दिया। उस दर्द को कोई नहीं समझ सकता। लेकिन जब मुझे उसकी असलियत का पता चला, तो मेरा दिल ही टूट गया। उसने मुझे सिर्फ इस्तेमाल किया। मैं एक इंसान थी, कोई चीज़ नहीं।”तलाक के बाद तन्हाईबॉबी ने कहा कि जब तलाक हुआ, तो हर कोई उनसे दूर चला गया। कोई साथ नहीं खड़ा रहा। "शायद ये मेरे कर्मों की सजा थी। मैंने अपने मां-बाप का दिल दुखाया, और आखिर में खुद भी टूट गई।"उन्होंने माना कि उनका जन्म एक ट्रांसजेंडर के रूप में हुआ था और समाज उन्हें वैसे कभी पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाया। “मैं जैसी पैदा हुई, वैसी थी। उसमें मेरा क्या कसूर था? लेकिन फिर भी हर कदम पर मुझे सजा मिली, कभी समाज से, कभी रिश्तों से।”शादी, मोहब्बत, और बेवफाई - सब कुछ झेला, लेकिन हार नहीं मानीबॉबी डार्लिंग की कहानी सिर्फ दर्द की नहीं, हिम्मत की भी है। उन्होंने कहा, "मैं टूटी ज़रूर, लेकिन बिखरी नहीं। आज भी खड़ी हूं, क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा है। मैंने जो किया, दिल से किया। और ये दुनिया शायद दिल वालों की नहीं है, मगर मैं आज भी अपने फैसलों पर शर्मिंदा नहीं हूं।”उनकी कहानी समाज को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देती है। क्या वाकई हम उन लोगों को समझ पाते हैं जो हमारी तरह नहीं हैं?क्या मोहब्बत करने का हक सिर्फ उन्हीं को है जो 'सामान्य' कहलाते हैं? बॉबी की ये दास्तां इन सभी सवालों को जिंदा करती है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
2026 में आएगी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म, राकेश मारिया की जिंदगी पर होगी बेस्ड, जॉन अब्राहम लीड रोल में Jul 30, 2025 Read More
WCL 2025: स्टुअर्ट बिन्नी ने 238 की स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल, 81 गेंदों में इंडिया चैंपियंस ने ठोके 148 रन Jul 30, 2025 Read More
कंबोडिया की वो 5 चीजें जो दुनिया में किसी और देश के पास नहीं, असली दौलत यही है। Jul 30, 2025 Read More
Russia-Japan Earthquake: 8.8 की तीव्रता से थर्राया इलाका, समुद्र में उठीं सुनामी की लहरें, खतरे में हजारों जिंदगियां Jul 30, 2025 Read More
'सरकार' के सेट पर बिग बी ने क्यों लगाई थी अभिषेक को जमकर डांट? जानिए उस डरावने पल की पूरी कहानी! Jul 02, 2025