1971 से आज तक… क्यों बदला नहीं अमेरिका?

 भारतीय सेना ने 54 साल पुराना अखबार का टुकड़ा साझा कर दुनिया को यह याद दिला दिया कि अमेरिका का पाकिस्तान प्रेम नया नहीं है। यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस से तेल खरीदने पर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। इतिहास और वर्तमान की तस्वीर एक बार फिर सामने है जहां शब्द बदल गए हैं, पर सियासी चालें वही हैं।

भारतीय सेना का पुराना दस्तावेज़, अमेरिका पर सीधा वार

5 अगस्त 1971 का अखबार यह वही समय था जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की तैयारियां तेज थीं। भारतीय सेना की Eastern Command ने इस पुरानी क्लिप को साझा करते हुए लिखा, "आज का दिन, युद्ध की तैयारी का वह साल  5 अगस्त, 1971 इस रिपोर्ट में तत्कालीन रक्षा उत्पादन मंत्री वी

  • Share:

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.