ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई निक्की भाटी हत्याकांड ने देशभर में सुर्खियां बटोरी। इस मामले में नया खुलासा सामने आया है। पुलिस ने निक्की भाटी का मोबाइल बरामद किया, जो उसके मायके रूपवास गांव में मिला। हालांकि, जांच में फोन में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फोन वहां कैसे पहुंचा।मोबाइल बरामद, जांच जारीपुलिस ने बताया कि घटना के बाद निक्की का मोबाइल लापता था। हाल ही में यह मोबाइल रूपवास गांव में निक्की के मायके से बरामद हुआ। पुलिस जांच कर रही है कि यह फोन वहां पहुंचा कैसे और क्या इससे किसी तरह के सबूत मिल सकते हैं। अभी तक फोन में कोई निर्णायक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह केस की दिशा बदलने में अहम भूमिका निभा सकता है।दहेज हत्या का आरोप: पति और सास शामिलनिक्की भाटी के पति विपिन भाटी, सास, ससुर और भाई पर आरोप है कि उन्होंने दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाकर मार दिया। इस क्रूर हत्या की खबर सामने आते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पुलिस ने बताया कि विपिन भाटी को एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया। वहीं, उसकी मां, पिता और भाई की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी घर के बाहर नजर आते हैं। इस मामले में एक और पहलू यह सामने आया कि विपिन का दूसरी लड़की के साथ संबंध था, जो जांच का हिस्सा है।आरोपियों की जमानत याचिका खारिजलोअर कोर्ट ने सभी चार आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गंभीर मामले को देखते हुए जमानत देने से इनकार किया। निक्की के पक्ष के वकील कंचन भाटी और दिनेश कुमार कलशन ने अदालत में यह स्पष्ट किया कि यह हत्या षड्यंत्र के तहत की गई थी।अधिवक्ता ने कहा कि कोर्ट में उपलब्ध प्रमाण और सबूत साबित करते हैं कि निक्की को जिंदा जलाकर मारा गया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को किसी भी हाल में जमानत नहीं दी जाएगी और पुलिस की जांच में पूरा सहयोग मिल रहा है।कानूनी लड़ाई जारीअधिवक्ता दीपक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई सेशन कोर्ट तक जारी रहेगी। यदि आरोपियों की तरफ से सेशन कोर्ट में जमानत याचिका डाली जाती है, तो वे इसे खारिज कराने के लिए भी पूरी तरह पैरवी करेंगे।इस केस की गंभीरता और क्रूरता को देखते हुए पुलिस, अदालत और वकील पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं ताकि दोषियों को कानूनी सजा दिलाई जा सके।आपसी संघर्ष की कड़वी सच्चाईग्रेटर नोएडा की यह घटना दहेज हत्या और परिवार में आपसी संघर्ष की कड़वी सच्चाई सामने लाती है। निक्की भाटी की हत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और यह केस अब न्यायालय और पुलिस की निगाहों में है, ताकि दोषियों को उचित सजा मिल सके। Comments (0) Post Comment
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ट्रिडेंट एंबेसी हाउसिंग सोसाइटी में एओए चुनाव को लेकर हिंसा, कई घायल Sep 19, 2025