कल तक नजर आ रहे थे, आज फिर गायब हो गए… माहिरा खान हों या शाहिद अफरीदी, भारत में अब किसी का इंस्टा-X प्रोफाइल नहीं दिखेगा। वजह? सरकार की 'कानूनी चुप्पी' के पीछे छिपी एक बड़ी कहानी।भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव के चलते एक बार फिर सोशल मीडिया का ‘दरवाज़ा’ बंद हो गया है। गुरुवार सुबह भारत के सोशल मीडिया यूज़र्स को तब हैरानी हुई जब उन्होंने माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, हनिया आमिर और फवाद खान जैसे तमाम पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) अकाउंट सर्च किए—और सामने आया साफ संदेश: “भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है।”क्या है मामला?दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान की सोशल मीडिया उपस्थिति पर शिकंजा कसा हो। बीते बुधवार को कुछ घंटों के लिए ये अकाउंट्स और यूट्यूब चैनल फिर से एक्टिव नजर आए थे, जिससे ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद सरकार ने चुपचाप बैन हटा लिया है।लेकिन गुरुवार सुबह तक माहौल फिर बदल चुका था। हनिया आमिर, मावरा होकेन, फवाद खान, शाहिद अफरीदी, युमना जैदी, सबा कमर और अहद रजा मीर जैसे नामी चेहरों के अकाउंट्स फिर से ब्लॉक हो चुके थे। साथ ही, पाकिस्तान के लोकप्रिय यूट्यूब चैनल हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पाल जियो भी फिर से भारत में ब्लैकआउट हो गए।यूज़र्स को मिला ये मैसेजजब भारतीय यूज़र्स ने इन प्रोफाइल्स को एक्सेस करने की कोशिश की, तो उन्हें पॉप-अप मैसेज मिला“This content isn’t available in your country due to a legal request.”यानी साफ है कि ये रोक भारत सरकार की कानूनी मांग पर लगाई गई है।सरकार ने क्या कहा?अब तक इस दोबारा बैन पर केंद्र सरकार या सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन जानकार मानते हैं कि ये फैसला कानूनी अनुरोध के तहत लिया गया है।क्यों लगते हैं ऐसे बैन?भारत अक्सर पाकिस्तान से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स, चैनल्स और वेबसाइट्स पर बैन लगाता रहा है, खासकर तब जब राष्ट्रीय सुरक्षा, फेक न्यूज, या भारत विरोधी सामग्री का मामला सामने आता है। कई बार ये बैन IT Act की धारा 69A के तहत लागू किए जाते हैं, जिसमें सरकार को ऐसे कंटेंट को ब्लॉक करने का अधिकार होता है जो देश की संप्रभुता या सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकता है।क्या सिर्फ सेलेब्स ही टारगेट हैं?नहीं, इससे पहले पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों के सोशल मीडिया हैंडल, जैसे कि ISPR (Inter-Services Public Relations), या कुछ न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स के अकाउंट्स भी बैन किए जा चुके हैं। लेकिन इस बार ध्यान खासतौर पर उन चेहरों पर है जो भारत में भी लोकप्रिय हैं—जैसे माहिरा खान, जिनकी फिल्म 'रईस' में शाहरुख के साथ जोड़ी को लोग आज भी याद करते हैं।सवाल यही है क्या ये बैन स्थायी है या अस्थायी?फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है। चूंकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए ये तय नहीं है कि ये बैन कुछ समय के लिए है या हमेशा के लिए। लेकिन एक बात साफ है पाकिस्तान से जुड़ी हर डिजिटल गतिविधि अब भारत की खास नजर में है।निष्कर्ष?जो भी हो, आम भारतीय यूज़र को अब शाहिद अफरीदी की ताज़ा तस्वीरें देखने के लिए वीपीएन का सहारा लेना होगा। या फिर इंतजार करना होगा उस दिन का जब दो देशों के बीच बर्फ पिघले, और सोशल मीडिया फिर से 'बिना सरहद' हो सके। Comments (0) Post Comment
2026 में आएगी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म, राकेश मारिया की जिंदगी पर होगी बेस्ड, जॉन अब्राहम लीड रोल में Jul 30, 2025 Read More
WCL 2025: स्टुअर्ट बिन्नी ने 238 की स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल, 81 गेंदों में इंडिया चैंपियंस ने ठोके 148 रन Jul 30, 2025 Read More
कंबोडिया की वो 5 चीजें जो दुनिया में किसी और देश के पास नहीं, असली दौलत यही है। Jul 30, 2025 Read More
Russia-Japan Earthquake: 8.8 की तीव्रता से थर्राया इलाका, समुद्र में उठीं सुनामी की लहरें, खतरे में हजारों जिंदगियां Jul 30, 2025 Read More