दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद की सोसाइटियों में अक्सर किसी न किसी विवाद की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक नया विवाद सामने आया है राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी से। रविवार को वहां आरएसएस स्वयंसेवकों को पार्क में शाखा लगाने से रोकने को लेकर बड़ा हंगामा हुआ।सोसाइटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर हर्ष चौधरी ने स्वयंसेवकों को शाखा लगाने से रोक दिया। उनका कहना था कि एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) की ओर से पार्क में इस तरह की गतिविधियों पर रोक है।विवाद कैसे बढ़ाआरएसएस स्वयंसेवकों ने इसे अपना अपमान समझा और गुस्से में वहां से चले गए। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया।इस दौरान सोसाइटी से लेकर आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारियों तक यह खबर पहुंची। विवाद बढ़ता देख एओए के अध्यक्ष गौरव कुमार ने सफाई दी कि यह सब गलतफहमी में हुआ है।उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सोसाइटी के पार्क में कमर्शियल योगा क्लासेस चल रही थीं। उन्हें रोकने के लिए सुपरवाइजर ने कार्रवाई की थी। लेकिन उन्होंने गलतफहमी में स्वयंसेवकों को रोक दिया, जिसके लिए एओए को खेद है।सुपरवाइजर पर कार्रवाईइस मामले में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हर्ष चौधरी को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके एक हफ्ते का वेतन भी काटा जाएगा। गौरव कुमार ने बताया कि अब सोसाइटी में कोई विवाद नहीं है और स्वयंसेवकों को पूरी स्थिति से अवगत करा कर उनकी नाराजगी को दूर कर दिया गया है।विपक्षी लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिशहालांकि, कुछ विपक्षी लोग इस मामले को तूल देते हुए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। गौरव कुमार ने स्पष्ट किया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कोई भी नया विवाद नहीं होना चाहिए।विवाद एक गलतफहमी के कारणअजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में आरएसएस शाखा को लेकर हुआ विवाद एक गलतफहमी के कारण बढ़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से मामला बढ़ गया, लेकिन एओए की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को संभाला।सुपरवाइजर हर्ष चौधरी पर सस्पेंशन और वेतन कटौती की कार्रवाई से यह संदेश गया कि नियमों का पालन जरूरी है, लेकिन किसी भी समूह के साथ अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने यह भी दिखाया कि सोसाइटी में अच्छे संवाद और समझ कितने महत्वपूर्ण हैं, ताकि छोटी-छोटी गलतफहमियों से बड़े विवाद न बनें। Comments (0) Post Comment