भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट के कारण ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब ऑली पोप को कप्तानी सौंपी गई है।वहीं, बाहर होने के बाद स्टोक्स ने मीडिया से बात करते हुए टेस्ट सीरीज़ के असंतुलित शेड्यूल पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि लगातार मैचों के कारण उनकी मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ा।‘ब्रेक मिलता तो इस चोट से बच जाता’, स्टोक्स बोलेबेन स्टोक्स ने बेहद स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर टेस्ट मैचों के बीच का ब्रेक बेहतर ढंग से प्लान किया गया होता, तो शायद उन्हें ये चोट नहीं लगती।उन्होंने कहा, 'कुछ मैचों के बीच 8-9 दिन का गैप था, वहीं बाद के मैचों में हमें सिर्फ 3 से 4 दिन का ब्रेक मिला। ये खिलाड़ी की रिकवरी और परफॉर्मेंस दोनों के लिए नुकसानदेह है।'गौर करने वाली बात है कि इस टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है, और उसे सीरीज़ जीतने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की दरकार है।कैसे स्टोक्स की चोट बन गई विवाद का मुद्दा?दरअसल, स्टोक्स को ये चोट लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में लगातार लंबे स्पैल फेंकने के कारण लगी।फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके दाहिने कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव है, और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने आखिरी टेस्ट से नाम वापस लिया है।वहीं, शेड्यूल की बात करें तो पहले टेस्ट के बाद सात दिन का ब्रेक मिला, फिर दूसरा टेस्ट खत्म होते ही तीसरे टेस्ट के लिए केवल 3 दिन का ब्रेक मिला।कहना गलत नहीं होगा कि खिलाड़ियों को जिस निरंतरता और रिकवरी की जरूरत होती है, वो इस सीरीज़ में कहीं नज़र नहीं आई।बल्लेबाज के तौर पर खेलने को तैयार थे स्टोक्स, लेकिन…बेन स्टोक्स ने ये भी बताया कि वो बल्लेबाज के तौर पर आखिरी टेस्ट में खेलना चाहते थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कोई जोखिम न लेने का फैसला किया।साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं इस मुकाबले से बाहर होने पर बेहद निराश हूं। अब मैं जल्द से जल्द रिहैब शुरू करूंगा ताकि एशेज से पहले पूरी तरह फिट हो सकूं।'गौर करने वाली बात है कि स्टोक्स ने भारत के खिलाफ इस सीरीज़ में 17 विकेट झटके हैं और 304 रन, जिसमें एक शतक भी शामिल है।ओवल टेस्ट में कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहेइंग्लैंड की टीम को सिर्फ स्टोक्स ही नहीं, बल्कि तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की भी कमी खलेगी, जो इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं।इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि भारतीय टीम की ओर से भी जसप्रीत बुमराह इस निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।फिलहाल दोनों टीमों की नज़र इस आखिरी मुकाबले पर है, जो सीरीज़ का नतीजा तय करेगा।बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More