पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान पर की शर्मनाक टिप्पणी!

  • Category:

    खेल

  • Subcategory:

    Daily Sports News Update

क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. लेकिन कई बार मैदान की जंग मैदान के बाहर भी लड़ी जाने लगती है. एशिया कप 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तानी खेमे में ऐसी खलबली मची कि उनके पूर्व खिलाड़ियों ने लाइव टीवी पर अपनी सारी हदें पार कर दीं.

लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान का अपमान

मामला एक पाकिस्तानी टीवी चैनल 'SAMAA TV' के लाइव शो का है, जहां भारत की जीत और मैच के बाद हुए 'नो हैंडशेक' विवाद पर बहस चल रही थी. इस शो में मेहमान बनकर आए पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर एक बेहद शर्मनाक और अपमानजनक टिप्पणी की. जब शो के एंकर ने उनसे सूर्यकुमार यादव के बारे में पूछा, तो यूसुफ ने जानबूझकर उनका नाम बिगाड़कर "सूअरकुमार यादव" कहा. हैरानी की बात यह है कि एंकर के बार-बार टोकने और नाम सही करने की गुजारिश के बावजूद यूसुफ अपनी बात पर अड़े रहे और वही अपमानजनक शब्द दोहराते रहे. उनकी इस हरकत की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया जा रहा है.

विवादों से है यूसुफ का पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद यूसुफ इस तरह के विवाद में फंसे हैं. उनका करियर विवादों से भरा रहा है. इससे पहले 2016 में उन्होंने एक लाइव शो के दौरान रमीज राजा का मजाक उड़ाते हुए उन्हें "इंग्लिश टीचर" कह दिया था. यही नहीं, 2005 में भारत के खिलाफ एक मैच के दौरान वह सौरव गांगुली से भी भिड़ गए थे और उन्हें "गेट लॉस्ट" कहकर मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था. इन घटनाओं से पता चलता है कि यूसुफ का गुस्सा और विवादित बयानबाजी करने का पुराना रिकॉर्ड रहा है.

शाहिद अफरीदी और अन्य खिलाड़ियों ने भी उगला जहर

इस विवाद में सिर्फ यूसुफ ही नहीं, बल्कि शाहिद अफरीदी जैसे अन्य पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी कूद पड़े. अफरीदी ने भारतीय टीम पर खेल भावना को तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बीसीसीआई के दबाव में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. उनके अलावा, शोएब अख्तर और राशिद लतीफ जैसे दिग्गजों ने भी भारत पर मैच के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था, जिसे लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ.

सुपर-4 में फिर हो सकती है भारत-पाक की टक्कर

इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं, पाकिस्तान को अब UAE के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है. अगर पाकिस्तान वह मैच जीत जाता है, तो 21 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है. मैदान के बाहर चल रही इस बयानबाजी ने आने वाले मैच को और भी ज्यादा दिलचस्प और तनावपूर्ण बना दिया है.


Comments (0)