लखनऊ की खौफनाक वारदात : गर्भवती पत्नी की हत्या, मां पर भी किया हमला

  • Category:

    उत्तर प्रदेश

  • Subcategory:

    Uttar Pradesh News Updates

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के दसौली गांव में बुधवार की शाम एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। परिवारिक कलह से उपजे विवाद ने ऐसा भयावह रूप लिया कि एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की बांके से हत्या कर दी और मां पर भी जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। बहन चीखती हुई बाहर भागी तो शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी बांका लहराते हुए सभी को डराने की कोशिश करता रहा, लेकिन लोगों ने साहस दिखाकर उसे दबोच लिया और खंभे से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।

 आरोपी अंकुर और उसका परिवार

 आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बाराबंकी जिले के फतेहपुर के बिलहरा, चिरैया गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह अपने पिता दिनेश, मां फूलमती, पत्नी नीलम, भाई आकाश और बहन चांदनी के साथ लखनऊ में किराए के मकान में रह रहा था। मकान मालिक राम सिंह ने बताया कि अंकुर करीब दो महीने पहले ही उनके घर किराए पर आया था। इससे पहले वह 10 साल तक पास ही दूसरी जगह किराए पर रहता था और उस दौरान कभी कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई।

 वारदात की शाम का मंजर

 बुधवार को राम सिंह के घर पर विश्वकर्मा पूजा का भंडारा चल रहा था। शाम करीब 5 बजे अचानक अंकुर और उसकी पत्नी नीलम के बीच बहस शुरू हो गई। तभी गुस्से में अंकुर ने बांका उठाकर पत्नी पर हमला करना शुरू कर दिया। नीलम जोर-जोर से चीखने लगी। उसकी मां फूलमती उसे बचाने दौड़ीं, लेकिन आरोपी बेटे ने उन पर भी वार कर दिया, जिससे उनकी कलाई बुरी तरह कट गई।

 चीख-पुकार सुनकर बहन चांदनी दौड़ी और घबराकर बाहर भाग गई। बाहर खड़ी भीड़ ने जब घर के भीतर का मंजर देखा तो सभी सन्न रह गए। सास-बहू खून से लथपथ जमीन पर पड़ी तड़प रही थीं। फर्श पर चारों ओर खून फैला हुआ था।

 भीड़ ने दिखाई बहादुरी

 आरोपी अंकुर बांका लहराते हुए पड़ोसियों और वहां मौजूद लोगों को धमका रहा था। किसी को पास आने की हिम्मत नहीं हो रही थी। आखिरकार मोहल्ले के एक युवक ने साहस दिखाते हुए उसे पीछे से दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने मिलकर उसे खंभे से बांध दिया और हथियार छीन लिया। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।

 गर्भवती पत्नी की दर्दनाक मौत

 परिजनों ने बताया कि अंकुर की शादी दिसंबर 2024 में नीलम से हुई थी। शादी को अभी सिर्फ नौ महीने ही हुए थे और नीलम आठ महीने की गर्भवती थी। उसने कभी बाहर काम नहीं किया, वह घर संभालती थी। अंकुर मजदूरी करता था। परिवार का कहना है कि पति-पत्नी के बीच कभी बड़ी समस्या सामने नहीं आई, बस सामान्य झगड़े होते थे। लेकिन इस तरह की वारदात की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

 नीलम की हालत गंभीर थी और उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मां फूलमती भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

 मोहल्ले में सदमे का माहौल

 घटना के समय घर के बाहर भंडारा चल रहा था। पूजा के माहौल में खुशियां थीं, लेकिन देखते ही देखते पूरा इलाका चीख-पुकार और खून के मंजर से भर गया। मकान मालिक राम सिंह ने बताया कि यह नजारा इतना वीभत्स था कि वहां मौजूद लोग सहम गए। किसी को समझ नहीं रहा था कि यह सब अचानक कैसे हो गया।

 पड़ोसियों और परिजनों का कहना है कि अंकुर सामान्य स्वभाव का लगता था, लेकिन अचानक गुस्से में इतना हिंसक हो गया कि उसने अपनी ही गर्भवती पत्नी और मां पर हमला कर दिया। अब पूरा इलाका इस दिल दहला देने वाली वारदात के सदमे में है।

 

Comments (0)