देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर खून से लाल हो गई। इस बार वारदात का मंच बना लाजपत नगर का एक पॉश इलाका, जहां एक महिला और उसके 14 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई।और ये सब उस शख्स ने किया, जो उनके ही घर में रहता और काम करता था, उनका नौकर। हत्या का कारण? सिर्फ इतना कि मालकिन ने उसे डांट दिया था।बुधवार सुबह मिला शव, दरवाजा था बाहर से बंदजी हाँ, दरअसल, बुधवार सुबह इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान के अंदर से बदबू आने लगी और दरवाजा बार-बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं आया।जब मृतका के पति ने दरवाजा खोलवाने की कोशिश की और नाकाम रहे, तब पुलिस को बुलाया गया। दरवाजा जबरन तोड़ा गया, तो अंदर का नज़ारा देख सबके होश उड़ गए।42 साल की रुचिका अपने बेडरूम में मृत पाई गईं, जबकि उनका 14 वर्षीय बेटा कृष बाथरूम में खून से लथपथ मिला। घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था। मां-बेटे की हत्या धारदार हथियार से की गई थी।आरोपी नौकर गिरफ्तार, हत्या की वजह में झलकती है हैवानियतपुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच की दिशा उसी ओर मोड़ दी, जिस ओर शक था, घर का नौकर। दरअसल, वारदात के बाद से वह गायब था। फरार नौकर को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार कुछ घंटों में ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में नौकर ने जो बताया, वह हैरान कर देने वाला था। उसने कहा कि उसकी मालकिन ने उसे डांटा था, जिस पर वह बुरी तरह गुस्से में आ गया और बदला लेने की ठान ली।उसी रात उसने मौका पाकर पहले मालकिन पर हमला किया और फिर उनके बेटे को भी नहीं छोड़ा।घर को बाहर से बंद कर भागा आरोपीहत्या के बाद नौकर ने बड़ी चालाकी से घर के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद किया ताकि किसी को शक न हो और वह आराम से फरार हो जाए। लेकिन, उसकी ये साजिश ज्यादा देर नहीं चल सकी।फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच, सीसीटीवी बना अहम गवाहजैसे ही पुलिस को सूचना मिली, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पूरे घर की बारिकी से जांच की गई।घटनास्थल पर मिले खून के निशान, नौकर के कमरे में मौजूद चीजें और सीसीटीवी फुटेज ने साफ कर दिया कि कत्ल की साजिश पूरी तरह से सुनियोजित थी।इलाके में फैली दहशत, लोग सदमे मेंलाजपत नगर जैसे भीड़भाड़ और सभ्य कहे जाने वाले इलाके में ऐसी घटना होना लोगों को हिला गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रुचिका और उनका बेटा बहुत ही साधारण और मिलनसार थे।कोई नहीं सोच सकता था कि उनके साथ ऐसा हो सकता है, वो भी अपने ही घर में, और अपने ही नौकर के हाथों।इस वारदात से उठते कई सवालघरों में काम करने वाले कर्मचारियों की विश्वसनीयता अब फिर सवालों के घेरे में है। पुलिस का कहना है कि नौकर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पहले नहीं था, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जाएगी।इस घटना ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि आंख मूंद कर भरोसा करना आज के दौर में खतरे से खाली नहीं।फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस हत्या के हर एंगल पर जांच कर रही है। साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स का भी इंतजार किया जा रहा है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
WCL 2025: स्टुअर्ट बिन्नी ने 238 की स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल, 81 गेंदों में इंडिया चैंपियंस ने ठोके 148 रन Jul 30, 2025 Read More
कंबोडिया की वो 5 चीजें जो दुनिया में किसी और देश के पास नहीं, असली दौलत यही है। Jul 30, 2025 Read More
Russia-Japan Earthquake: 8.8 की तीव्रता से थर्राया इलाका, समुद्र में उठीं सुनामी की लहरें, खतरे में हजारों जिंदगियां Jul 30, 2025 Read More
PM Modi in Parliament: ‘हमने 22 मिनट में लिया बदला’, पाकिस्तान को लेकर किया बड़ा खुलासा! Jul 30, 2025 Read More
सानिया को दबाकर मारा, कब्र से निकले शव ने खोला राज, परिजन बोले, ‘सागर को भी मार देते तो ठीक होता’ Jul 29, 2025