वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL 2025) में सोमवार को इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच हुए एक ‘करो या मरो’ जैसे मुकाबले में स्टुअर्ट बिन्नी ने ऐसी पारी खेली कि हर तरफ ही उनकी चर्चा होने लगी।दरअसल, इस जीत के साथ ही इंडिया चैंपियंस ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, और इस सफर के हीरो बने स्टुअर्ट बिन्नी, जिनके बल्ले से निकले रन ही टीम के लिए सबसे बड़ी उम्मीद बनकर सामने आए।238.10 की स्ट्राइक रेट से ठोका अर्धशतकगौर करने वाली बात ये है कि, इंडिया चैंपियंस 148 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 14.1 ओवर में ये स्कोर हासिल करना जरूरी था। जब टीम का स्कोर सिर्फ 52 रन पर था और 4 विकेट गिर चुके थे, तो बिन्नी क्रीज पर आए।साथ ही, उनके आते ही सुरेश रैना भी आउट हो गए, जिससे हालात और मुश्किल हो गए। मगर बिन्नी ने घबराने की जगह वेस्टइंडीज के बॉलर्स पर सीधे अटैक करना शुरू किया।कहना गलत नहीं होगा कि, बिन्नी की 21 गेंदों में खेली गई नाबाद 50 रन की पारी ने ही टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया। इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे।स्टुअर्ट बिन्नी की दमदार पारी ने दिलाई जीतआपको बता दें कि, स्टुअर्ट बिन्नी के लिए ये सिर्फ क्रिकेट नहीं था, बल्कि एक बयान था उन सभी आलोचकों के लिए, जिन्होंने उन्हें नजरअंदाज किया था।बेहतर यही होगा कि, उनकी इस पारी को सिर्फ आंकड़ों में ना बांधा जाए क्योंकि ये मुकाबला काफी अहम था।इस दौरान, जब उनके साथ यूसुफ पठान बल्लेबाजी करने आए, तब चीजें और आसान हो गईं। यूसुफ ने भी 7 गेंदों में नाबाद 21 रन जड़कर टीम को जरूरी रफ्तार दी।बिन्नी की बीवी हैं मयंती लैंगर, पिता हैं BCCI प्रेसिडेंटवैसे तो, स्टुअर्ट बिन्नी खुद टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन उनका क्रिकेटिंग बैकग्राउंड और भी दमदार है।बता दें कि, उनके पिता रोजर बिन्नी भारत के पूर्व क्रिकेटर और BCCI के मौजूदा अध्यक्ष हैं।वहीं, उनकी पत्नी मयंती लैंगर जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर और टीवी प्रेजेंटर हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस शानदार पारी के बाद लोग कहने लगे, 'जिसकी बीवी एंकर, उसका भी हुआ नाम!'81 गेंदों में 148 रन, टीम के बाकी बल्लेबाजों का भी शानदार योगदानइधर, बात की जाए पूरी टीम की बल्लेबाजी की तो इंडिया चैंपियंस ने सिर्फ 81 गेंदों में 148 रन बना डाले।यूं तो, शुरुआत में कुछ विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन फिर मिडल ऑर्डर ने मोर्चा संभाला।रॉबिन उथप्पा ने 7 गेंदों में 8 रनशिखर धवन ने 18 गेंदों में 25 रनगुरकीरत सिंह ने 8 गेंदों में 7 रनसुरेश रैना ने 9 गेंदों में 7 रनकप्तान युवराज सिंह ने 11 गेंदों में 21 रन बनाएयूसुफ पठान ने सिर्फ 7 गेंदों में 21 रन ठोकेइस तरह, पूरी टीम ने 9 छक्के और 11 चौके की मदद से मैच को एकतरफा बना दिया।बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
2026 में आएगी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म, राकेश मारिया की जिंदगी पर होगी बेस्ड, जॉन अब्राहम लीड रोल में Jul 30, 2025 Read More
WCL 2025: स्टुअर्ट बिन्नी ने 238 की स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल, 81 गेंदों में इंडिया चैंपियंस ने ठोके 148 रन Jul 30, 2025 Read More
कंबोडिया की वो 5 चीजें जो दुनिया में किसी और देश के पास नहीं, असली दौलत यही है। Jul 30, 2025 Read More
Russia-Japan Earthquake: 8.8 की तीव्रता से थर्राया इलाका, समुद्र में उठीं सुनामी की लहरें, खतरे में हजारों जिंदगियां Jul 30, 2025 Read More