2026 में आएगी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म, राकेश मारिया की जिंदगी पर होगी बेस्ड, जॉन अब्राहम लीड रोल में

बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद और हिट मशीन कहे जाने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी अब एक नए और हटकर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।


इस बार न तो कोई मसाला कॉमेडी है और न ही उनकी फेमस "सिंघम यूनिवर्स" की कोई नई फिल्म।


बल्कि इस बार वो एक ऐसे शख्स की कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसने मुंबई के सबसे खतरनाक क्राइम चैप्टर्स को बहुत करीब से देखा और हैंडल किया है - राकेश मारिया।


इस फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और इसकी रिलीज डेट भी लगभग फिक्स हो गई है।


शूटिंग की शुरुआत साउथ मुंबई से, अब कंट्रोल सेटअप में चल रही है फिल्मिंग


दरअसल, शूटिंग की शुरुआत साउथ मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में की गई थी, ताकि रियल लोकेशन और माहौल फिल्म में दिख सके।


वहां की गलियों, पुलिस स्टेशनों और पुराने इलाकों को कैमरे में कैद किया गया ताकि असली मुंबई का फ्लेवर आ सके।


फिलहाल, फिल्म की टीम मीरा रोड के एलोरा स्टूडियो में शूट कर रही है। यहां एक फुल-फ्लेज्ड पुलिस स्टेशन का सेट तैयार किया गया है।


ये सेट बिल्कुल वैसा ही बनाया गया है जैसा राकेश मारिया के ऑफिस के टाइम पर होता था।


हाई-प्रोफाइल केस वाले इंटेंस सीन्स की हो रही है शूटिंग


वहीं, इस वक्त जॉन अब्राहम जिन सीन की शूटिंग कर रहे हैं वो राकेश मारिया के करियर के कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़े हैं। इनमें पूछताछ, इंटेंस इंटरव्यूज़ और केस सुलझाने वाली सीन्स शामिल हैं।


गौर करने वाली बात ये है कि, इन सीन्स को बहुत डीटेल और इमोशन के साथ फिल्माया जा रहा है, ताकि रियलिस्टिक टच बना रहे।


आपको बता दें कि, करीब 50 से 100 लोगों की यूनिट फिल्म के प्रोडक्शन में लगी हुई है और सबकुछ बड़ी शिद्दत से किया जा रहा है।


5 दमदार एक्शन सीक्वेंस बनाएंगे फिल्म को और खास


इसके अलावा, इस फिल्म में रोहित शेट्टी के सिग्नेचर स्टाइल वाले 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस भी शामिल किए जा रहे हैं।


यूँ तो रोहित शेट्टी की पहचान ही बड़े स्केल के एक्शन से होती है, लेकिन इस बार ये एक्शन सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं, बल्कि कहानी का अहम हिस्सा होंगे।


खबरों के मुताबिक, इन एक्शन सीन्स की शूटिंग अगस्त के अंत तक हो सकती है, जो फिल्म को और भी ज्यादा इंटेंस बनाने वाले हैं।


पोस्ट-प्रोडक्शन और रिलीज टाइमलाइन भी सामने आई


बेहतर यही होगा कि, रिलीज की बात भी कर ली जाए। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक खत्म हो सकती है, जिसके बाद 2025 की शुरुआत में पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।


वही, फिल्म से जुड़े सूत्रों का मानना है कि इसे पूरी तरह तैयार कर के 2026 में रिलीज किया जाएगा।


कहना गलत नहीं होगा कि, रोहित शेट्टी इस बार कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते। वो चाहते हैं कि फिल्म हर लेवल पर परफेक्ट बने, फिर चाहे वो एडिटिंग हो या साउंड या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक।


राकेश मारिया की बायोग्राफी से ली गई है कहानी


आपको बता दें कि, ये फिल्म राकेश मारिया की बायोग्राफी "Let Me Say It Now" पर आधारित है।


इस बात की पुष्टि खुद जॉन अब्राहम ने कुछ वक्त पहले पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में की थी।


फिलहाल, स्क्रिप्ट को लेकर काम पूरा हो चुका है और शूटिंग भी उसी के मुताबिक आगे बढ़ रही है।


जॉन और रोहित की जोड़ी से दर्शकों को है जबरदस्त उम्मीद


बहरहाल, ये पहली बार है जब जॉन अब्राहम और रोहित शेट्टी किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।


वैसे तो दोनों ही इंडस्ट्री के भरोसेमंद नाम हैं, लेकिन इस बार ये जोड़ी एक रियल और सीरियस कहानी पर काम कर रही है, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।


गौर करने वाली बात ये भी है कि, जॉन अब्राहम 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं और रोहित शेट्टी का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है।


ऐसे में, जब ये दोनों मिलकर राकेश मारिया जैसे शख्स की कहानी लेकर आ रहे हैं, तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका तय माना जा रहा है।


बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।


Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.