लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जा रही एक कमर्शियल फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने जोर से चिल्लाकर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं, उसने ‘अल्लाह हू अकबर’, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ और ‘ट्रंप मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।घटना के समय विमान हवा में था और सभी यात्री डर के मारे सन्न हो गए। लेकिन फ्लाइट के सुरक्षित लैंड होने के बाद पुलिस ने आरोपी को स्कॉटलैंड में ग्लासगो एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया।क्या हुआ था फ्लाइट में?घटना ईज़ीजेट एयरलाइन की फ्लाइट में हुई जो लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जा रही थी। फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने अचानक ही जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा, “मैं फ्लाइट को बम से उड़ा दूंगा!”इसके साथ ही वो ‘अल्लाह हू अकबर’, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ और ‘ट्रंप मुर्दाबाद’ जैसे नारे भी लगाने लगा।वो बार-बार खड़ा होकर चिल्ला रहा था जिससे फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री घबरा गए। हालांकि, फ्लाइट क्रू और कुछ अन्य यात्रियों ने मिलकर उसे शांत कराने की कोशिश की और आखिरकार उसे नीचे गिराकर काबू में ले आए।घटना का वीडियो सोश्ल मीडिया पर हुआ वायरलघटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें वो शख्स साफ-साफ चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है।वीडियो में उसकी हरकतों से साफ है कि वो जानबूझकर फ्लाइट में दहशत फैलाना चाह रहा था।पुलिस ने कहा है कि उस व्यक्ति की उम्र 41 साल है और उसे तुरंत गिरफ्त में ले लिया गया है।आतंकवाद विरोधी विभाग कर रहा जांचपुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि मामला गंभीर है और आतंकवाद निरोधी विभाग (Anti-Terrorism Unit) इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसके ऐसा करने के पीछे मकसद क्या था, क्या वो मानसिक रूप से अस्थिर था या फिर कोई जानबूझकर रचा गया प्लान था।यात्री सुरक्षित, कोई घायल नहींग्लासगो टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी को चोट नहीं आई है और फ्लाइट को समय पर लैंड कराया गया।ईज़ीजेट एयरलाइन ने बयान में कहा, “हम अपने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। फ्लाइट के उतरते ही सुरक्षाबलों ने तेजी से कार्यवाही की और अब मामला पुलिस के हाथ में है।”ट्रंप की यात्रा से जुड़ रहा है मामला?इस घटना का एक संदर्भ ये भी हो सकता है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों स्कॉटलैंड दौरे पर हैं। वो यूरोपीय संघ के साथ ट्रान्सअटलांटिक टैरिफ समझौते पर बातचीत के लिए पहुंचे हैं।ट्रंप की यात्रा का विरोध यूरोप में हो रहा है और कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए हैं। ऐसे में ये आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं ये घटना राजनीतिक विरोध या कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़ी हुई न हो।फिलहाल इस समय के अपडेट में पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति, उसकी पृष्ठभूमि और उसका इरादा, इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।अधिकारियों ने कहा है कि अगर उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु या प्लान बरामद होता है, तो उस पर आतंकवाद से संबंधित गंभीर धाराएं लग सकती हैं।कुल मिलाकर फ्लाइट में इस तरह की घटनाएं ना केवल यात्रियों की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि आम जनता में डर और अस्थिरता भी पैदा करती हैं।खुशकिस्मती से इस बार कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ये घटना एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर कर रही है कि हवाई यात्रा की सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More