एलन मस्क, जिन्हें दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति कहा जाता है, इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।एक ओर जहां उन्होंने अमेरिकी राजनीति में कदम रखा है, वहीं दूसरी तरफ उनका यह राजनीतिक कदम उनकी संपत्ति पर भारी पड़ता दिख रहा है।सिर्फ 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ में 1.41 अरब डॉलर (लगभग 12,083 करोड़ रुपये) की भारी गिरावट दर्ज की गई है।यह गिरावट केवल एक दिन की कहानी नहीं है, बल्कि पिछले कुछ महीनों में मस्क की दौलत में लगातार गिरावट देखी जा रही है।इसका मुख्य कारण है अमेरिका की बदलती आर्थिक नीतियां, डोनाल्ड ट्रंप की नई व्यापारिक रणनीति और मस्क की अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा।मस्क की राजनीतिक एंट्री और ट्रंप से तकरारअमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा आर्थिक कदम उठाते हुए “Big Beautiful Bill” को पेश किया, जिसके तहत कई एशियाई देशों पर नए आयात शुल्क (टैरिफ) लगाए गए।इनमें जापान और दक्षिण कोरिया जैसे टेक्नोलॉजी हब शामिल हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर मिलने वाले टैक्स लाभ को भी खत्म कर दिया गया, जिससे टेस्ला जैसी कंपनियों को तगड़ा झटका लगा।एलन मस्क ने इस बिल की खुलकर आलोचना की और इसके विरोध में एक नया राजनीतिक संगठन "America Party" शुरू करने की घोषणा कर दी।उनका कहना था कि अमेरिका को नई सोच और तकनीक के साथ चलने की जरूरत है, न कि पुराने व्यापारिक टैरिफ मॉडल पर।निवेशकों की चिंता: मस्क का ध्यान अब बिजनेस पर रहेगा या राजनीति पर?एलन मस्क का यह राजनीतिक कदम उनके निवेशकों के बीच चिंता का विषय बन गया है। टेस्ला जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी को चलाना और साथ ही राजनीति में सक्रिय रहना, यह दोहरी जिम्मेदारी निवेशकों को डगमगाने लगी है।नतीजा यह हुआ कि टेस्ला के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। बीते कारोबारी दिन टेस्ला का शेयर 7% तक गिर गया और $291.37 से लुढ़ककर $288.77 पर बंद हुआ।पिछले छह महीनों में टेस्ला के स्टॉक्स में 26% की गिरावट आ चुकी है, जो कंपनी की छवि और प्रदर्शन पर असर डाल रहा है।मस्क की कुल संपत्ति में गिरावटब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति अब घटकर $346 अरब रह गई है। जबकि 2025 की शुरुआत में उनकी नेटवर्थ $432 अरब के करीब थी।इसका मतलब है कि सिर्फ 6 महीनों में मस्क की दौलत में $86.7 अरब (लगभग ₹7.4 लाख करोड़) की भारी गिरावट दर्ज हुई है।टेस्ला ही नहीं, ट्रंप के टैरिफ ऐलान और मस्क की राजनीति में एंट्री का असर पूरे अमेरिकी शेयर बाजार पर दिखा:Dow Jones: 422.17 अंक गिरकर 44,406.36 पर बंदS&P 500: 49.37 अंक टूटकर 6,229.98 परNasdaq: 188.59 अंक की गिरावट के साथ 20,412.52 पर बंदEV इंडस्ट्री के लिए खतरे की घंटीट्रंप के नए टैरिफ और EV टैक्स बेनिफिट खत्म होने का असर सिर्फ टेस्ला पर नहीं, बल्कि पूरी इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। पहले जहां सरकारें EV को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देती थीं, अब वहां आयात शुल्क और टैक्स कटौती में कटौती हो रही है।इससे टेस्ला जैसी कंपनियों का लागत मॉडल गड़बड़ा सकता है और उनकी प्रतिस्पर्धा क्षमता भी घट सकती है।क्या राजनीति मस्क को महंगी पड़ रही है?मस्क की America Party लॉन्च करना और सीधे तौर पर ट्रंप से टकराना, उन्हें अब बिजनेस की दुनिया में भारी नुकसान दे रहा है।निवेशकों को लगता है कि मस्क अब अपनी कंपनियों पर उतना ध्यान नहीं दे पाएंगे जितना पहले देते थे।खासकर टेस्ला, स्पेसX और न्यूरालिंक जैसी कंपनियों के लिए CEO का पूरा फोकस बेहद जरूरी होता है।राजनीतिक मंच पर उतरने से पहले मस्क को शायद अंदाजा नहीं था कि इससे उनके व्यवसायिक साम्राज्य पर इतना असर पड़ेगा।यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं उनकी दौलत को डस रही हैं।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
अलकायदा मॉड्यूल केस में गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु से समा परवीन गिरफ्तार; पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा Jul 30, 2025 Read More
CM योगी ने अयोध्या में दिखाई हरी झंडी: सड़कों के लिए 2451 करोड़ रुपये की बड़ी योजना Jul 30, 2025 Read More
Narela Flat Murder: पार्टी के बाद युवती को 6वीं मंजिल से फेंका, इंजीनियर गिरफ्तार Jul 30, 2025 Read More
पीएमश्री स्कूल विवाद: क्लास में छात्र से कपड़े उतरवाए, मिड-डे मील में गड़बड़ी का आरोप Jul 30, 2025 Read More