वक़्त कितना अनिश्चित हो सकता है, व्यस्त ज़िंदगी में इस तथ्य और इसकी महत्वता को हम अक्सर भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ महफिल जमाने वालों के साथ हुआ।दरअसल, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना हुई। कलात इलाके में कुछ हथियारबंद बलूच विद्रोहियों ने एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।ये बस कराची से क्वैटा की ओर जा रही थी, जिसमें साबरी ग्रुप के कव्वाल सवार थे। ये सभी लोग एक शादी समारोह में कव्वाली गाने के लिए जा रहे थे।इस हमले में साबरी समूह के 3 कव्वालों की मौके पर ही मौत हो गई। 14 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।घटना के बाद पूरे पाकिस्तान में हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है।बस में कुल 17 से ज्यादा लोग थेBBC Urdu की रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला 16 जुलाई को हुआ। बस में साबरी ग्रुप के कई सदस्य थे। कुल 17 से ज्यादा लोग सवार थे, जो कराची से क्वैटा जा रहे थे।उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे विद्रोहियों ने बस को रोका और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमले की वजह से मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए।फिलहाल, सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।अमजद साबरी के रिश्तेदार भी थे बस मेंबस में सवार एक अन्य संगीतकार मोहम्मद रिज़वान ने बताया कि वे लोग शादी में कव्वाली गाने जा रहे थे।वही मौजूद कुछ लोग मशहूर कव्वाल अमजद साबरी के करीबी रिश्तेदार भी थे। इस हमले से पूरे समुदाय में डर और गुस्सा है।अब तक किसी भी बलूच संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन स्थानीय पुलिस का कहना है कि विद्रोहियों को शक था कि इस बस में पंजाब से सेना के जासूस सवार हैं। इसी गलतफहमी में उन्होंने हमला कर दिया।साबरी ग्रुप का संगीत में बड़ा नामसाबरी ग्रुप का नाम कव्वाली की दुनिया में बहुत बड़ा है। इसकी शुरुआत गुलाम फरीद साबरी और मकबूल साबरी ने की थी।हालांकि, बाद में अमजद साबरी और महमूद गजनवी साबरी जैसे बड़े नाम इस ग्रुप से जुड़े। ये ग्रुप सूफी कव्वाली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर रहा है।साबरी ब्रदर्स को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 'शिकवा-जवाब ए शिकवा' पर आधारित प्रस्तुति के लिए डॉक्टरेट की उपाधि भी दी थी।आज भी इस ग्रुप के 50 से ज्यादा सदस्य सक्रिय रूप से संगीत में जुड़े हैं, जिनमें ज्यादातर का ताल्लुक एक ही परिवार से है।मक्का में भी कर चुके हैं प्रस्तुतिसाबरी ग्रुप को सऊदी अरब के मक्का शरीफ में भी प्रस्तुति देने का मौका मिल चुका है, जो अपने आप में एक गौरवपूर्ण पल था।इस घटना के बाद न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनिया भर में संगीत प्रेमियों और धार्मिक समुदाय में दुख और आक्रोश का माहौल है।अब तक नहीं आई आधिकारिक प्रतिक्रियापाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।वहीं, साबरी समूह की ओर से भी मीडिया में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। घटना की जांच जारी है और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
गाज़ियाबाद में ₹60 लाख की मर्सिडीज जलभराव में फंसी, मालिक ने मांगा ₹5 लाख मुआवज़ा Aug 01, 2025 Read More
दिल्ली में आपदा प्रबंधन को लेकर बड़ा अभ्यास, स्कूलों और मेट्रो स्टेशनों पर चली मॉक ड्रिल Aug 01, 2025 Read More
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More