भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Xiaomi यूजर्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है।इस चेतावनी में कहा गया है कि कंपनी के Mi Connect ऐप में एक गंभीर सुरक्षा खामी पाई गई है, जो यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।अगर यूजर्स ने इसे नजरअंदाज किया तो उनका डिवाइस साइबर अटैक की चपेट में आ सकता है।यह सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं है, टीवी, टैबलेट और लैपटॉप जैसे डिवाइस भी इस खतरे की जद में आ गए हैं।कैसे हो सकता है अटैक?साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, Xiaomi Mi Connect ऐप के पुराने वर्जन में मौजूद बग का फायदा उठाकर हैकर्स डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं।यानी वो आपके फोन का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं, आपके पर्सनल डेटा से लेकर बैंकिंग डिटेल्स तक खतरे में पड़ सकते हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि ये अटैक बिना यूजर को भनक लगे भी किया जा सकता है।कौन-कौन से डिवाइस हैं प्रभावित?यह समस्या सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं है। CERT-In ने साफ किया है कि Xiaomi के Mi Connect ऐप का इस्तेमाल करने वाले स्मार्ट टीवी, टैबलेट्स और लैपटॉप भी इस खामी से प्रभावित हो सकते हैं।यह बग ऐप के उन वर्जन में मौजूद है जो 3.1.895.10 या उससे पुराने हैं। अगर आपके डिवाइस में यह वर्जन चल रहा है तो आपको तुरंत सतर्क हो जाने की जरूरत है।सरकार ने दी क्या सलाह?CERT-In की तरफ से जारी गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि यूजर्स को तुरंत Mi Connect ऐप को अपडेट करना चाहिए। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप मैनेजमेंट ऑप्शन के जरिए अपडेट वर्जन इंस्टॉल किया जा सकता है।यह एक छोटा लेकिन बेहद जरूरी कदम है जिससे आप खुद को और अपने डिवाइस को बड़े खतरे से बचा सकते हैं।भारत में अभी तक किसी बड़े साइबर हमले या डिवाइस के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस तरह की खामियां अक्सर हैकर्स के लिए 'गोल्डन ऑपर्च्युनिटी' होती हैं।CERT-In क्यों है भरोसे का नाम?CERT-In यानी 'Indian Computer Emergency Response Team' देश की प्रमुख साइबर सुरक्षा संस्था है, जो समय-समय पर विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पाई गई खामियों के बारे में जनता को अलर्ट करती है।इससे पहले भी कई बार CERT-In की सलाह ने यूजर्स को संभावित खतरे से बचाया है। Xiaomi को लेकर यह अलर्ट भी इसी जिम्मेदारी का हिस्सा है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
अलकायदा मॉड्यूल केस में गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु से समा परवीन गिरफ्तार; पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा Jul 30, 2025 Read More
CM योगी ने अयोध्या में दिखाई हरी झंडी: सड़कों के लिए 2451 करोड़ रुपये की बड़ी योजना Jul 30, 2025 Read More
Narela Flat Murder: पार्टी के बाद युवती को 6वीं मंजिल से फेंका, इंजीनियर गिरफ्तार Jul 30, 2025 Read More
पीएमश्री स्कूल विवाद: क्लास में छात्र से कपड़े उतरवाए, मिड-डे मील में गड़बड़ी का आरोप Jul 30, 2025 Read More
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद ChatGPT को लेकर जताई चिंता, कहा, ‘इस AI टूल पर ज्यादा भरोसा न करें, भ्रम पैदा करता है’! Jul 03, 2025