नोएडा पार्टी में चली गोली: विक्रम ठाकुर की मौत, हत्या या आत्महत्या?

  • Category:

    नोएडा-ग्रेनो

  • Subcategory:

    Noida And Greater Noida News

नोएडा सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में बीते शनिवार देर रात एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। पार्टी में शामिल 25 वर्षीय युवक विक्रम ठाकुर को गोली लग गई थी। चार दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।

 बुलंदशहर का रहने वाला था विक्रम

 विक्रम ठाकुर बुलंदशहर जिले के खानपुर कस्बे का रहने वाला था। नोएडा में वह अपने दो दोस्तों के साथ किराए पर फ्लैट लेकर रह रहा था। उसी फ्लैट में उसके दोस्त आदर्श का जन्मदिन मनाया जा रहा था। पार्टी में करीब आठ से दस युवक शामिल थे। इनमें से कुछ सोसाइटी के ही रहने वाले थे, जबकि बाकी बाहर से आए थे।

 पार्टी रात करीब दो बजे तक चलती रही। इसी दौरान विक्रम अपने कमरे में चला गया। थोड़ी ही देर में कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जब साथी दौड़कर पहुंचे तो विक्रम लहूलुहान हालत में पड़ा था। गोली सीधे उसके सिर में लगी थी। आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 चार दिन तक चला इलाज, पर नहीं बची जान

 विक्रम का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टर लगातार उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। विक्रम के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, ऐसे में घर के लिए यह और भी बड़ा सदमा है। बुधवार को विक्रम का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव बुलंदशहर में कर दिया गया।

 परिवार ने जताई हत्या की आशंका

 विक्रम के भाई रोहित ठाकुर ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्सप्रेसवे थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रोहित का कहना है कि विक्रम इतना कमजोर नहीं था कि आत्महत्या कर ले। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी ने उसे गोली मारी है।

 रोहित ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ दिन पहले, 30 अगस्त को एक आशु नाम के युवक ने कॉल कर बताया था कि विक्रम ने खुद को गोली मार ली है। रोहित का कहना है कि यह बात संदिग्ध है और उनके भाई की मौत के पीछे किसी और का हाथ हो सकता है।

 पुलिस कर रही जांच

 इस मामले में एसीपी ट्विंकल जैन ने जानकारी दी कि पार्टी में मौजूद युवकों से पूछताछ की गई है। जांच में सामने आया कि विक्रम का कुछ समय पहले एक युवती से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसका ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हालांकि विक्रम के परिवार वालों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

 पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पार्टी में मौजूद हर युवक से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल से मिले सबूतों को भी खंगाला जा रहा है।

 सवालों के घेरे में पार्टी

 इस घटना ने जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के निवासियों को भी डरा दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पार्टी के दौरान हथियार वहां तक कैसे पहुंचा। वहीं परिवार और दोस्त यह मानने को तैयार नहीं हैं कि विक्रम ने खुद को गोली मारी होगी। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता हैयह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या की साजिश रची गई थी।

 

Comments (0)