IND vs ENG Test Series 2025: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाली है।कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में है और जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी है।इसी सिलसिले में भारत की A टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले।इन मुकाबलों में कुछ खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि अब उनकी टेस्ट प्लेइंग-11 में जगह लगभग तय मानी जा रही है।इन दो मुकाबलों से 7 ऐसे खिलाड़ी सामने आए जो मेन टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन करुण नायर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी या ऑलराउंड खेल से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है।करुण नायर की तगड़ी दावेदारीबात करें करुण नायर की, तो उन्होंने पहला अनऑफिशियल टेस्ट ही धमाकेदार अंदाज़ में खेला।उन्होंने न सिर्फ 204 रनों की पारी खेली, बल्कि पूरे इंग्लैंड दौरे पर अपनी फिटनेस और लय से सभी को चौंका दिया।ये वही करुण नायर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से तिहरा शतक जड़ा था, और अब पूरे 8 साल बाद टीम में वापसी का मौका तलाश रहे हैं।साथ ही, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में चौथे नंबर के लिए वो सबसे बड़े दावेदार बन चुके हैं।केएल राहुल की क्लासिक वापसीअब बात करें विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल की तो राहुल को A टीम में पहले से नहीं चुना गया था लेकिन IPL जल्दी खत्म होने के बाद उन्होंने BCCI से खास अनुरोध किया और उन्हें मौका मिला।उन्होंने आते ही दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में 116 रन की क्लासिक पारी खेली और दूसरी पारी में भी अर्धशतक ठोका।ऐसे में अब विकेटकीपर के रोल के लिए ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकली उम्मीदसलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन उन्होंने 24, 64, 17 और 5 रनों के योगदान दिए।उनके शॉट सिलेक्शन और तकनीक को देखकर साफ लग रहा है कि वो खुद को इन परिस्थितियों में ढालने की कोशिश कर रहे हैं।उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ पहले से अच्छा रिकॉर्ड है और वो शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में फिट बैठते हैं।शार्दुल ठाकुर को मिलेगा अनुभव का फायदा?शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी, ये दोनों भी सेलेक्टर्स की नज़रों में खास बने रहे। इसकी खास वजह ये रही कि असल में इन दोनों ही ऑलराउंडर्स ने इंडिया A के लिए बहुत खास प्रदर्शन नहीं किया।लेकिन फिर भी शार्दुल को पिछले अनुभवों और टेस्ट में उपयोगिता के चलते तवज्जो मिल सकती है।रेड्डी ने दो टेस्ट में 135 रन और दो विकेट लिए, वहीं शार्दुल बल्ले से 80 रन और गेंद से महज़ दो विकेट ही ले पाए।लेकिन इंग्लिश कंडीशन्स में उनके सेंध लगाने वाले स्पैल और लोअर ऑर्डर बैटिंग को टीम मैनेजमेंट नज़रअंदाज़ नहीं करेगा।कौन रहेगा बाहर?अगर इन 4 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती है तो ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी और संभवतः सरफराज खान या रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है।कोहली पहले से बाहर हैं, तो नायर को सीधे मौका मिल सकता है। वहीं राहुल और जायसवाल अपने-अपने स्लॉट में सहज लग रहे हैं।अब आगे क्या?शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया एक अभ्यास मैच खेलेगी जिसमें ये तस्वीर और साफ हो जाएगी कि किसे पहले टेस्ट में प्लेइंग-11 का टिकट मिलेगा।लेकिन इतना तय है कि A टीम के परफॉर्मेंस ने सीनियर टीम की रणनीति में कई बदलाव ला दिए हैं।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More