दीपिका पादुकोण अब सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं हैं। वह ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक ऐसी पहचान बन चुकी हैं जो भारत की सरहदों से काफी आगे निकल चुकी है। इसका ताज़ा उदाहरण है हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर उनका नाम दर्ज होना। यह उन चुनिंदा सितारों को दिया जाता है जो न केवल अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हैं बल्कि वैश्विक प्रभाव भी छोड़ते हैं।दीपिका इस मानद स्टार को पाने वाली कुछ गिनी-चुनी भारतीय हस्तियों में शामिल हो गई हैं।नाम के साथ आती है जिम्मेदारीहॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर अपना नाम देखना जितना गौरव का विषय है, उतना ही इसमें एक वित्तीय जिम्मेदारी भी जुड़ी होती है।रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका को इस स्टार की सालाना मेंटेनेंस के लिए लगभग 88,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 73 लाख रुपये देने होंगे।यह राशि स्टार की सफाई, सुरक्षा, मरम्मत और कार्यक्रमों के आयोजन जैसे कामों में खर्च होती है। यह एक स्थायी गौरव का प्रतीक तो है, लेकिन इसे बनाए रखने की कीमत भी उतनी ही स्थायी है।क्यों मिला दीपिका को यह सम्मान?दीपिका की इस उपलब्धि के पीछे उनका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का शानदार सफर है।उन्होंने न केवल ‘पद्मावत’, ‘पीकू’, ‘छपाक’ जैसी फिल्मों से खुद को एक्टिंग की गंभीर दुनिया में स्थापित किया, बल्कि ‘xXx: Return of Xander Cage’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों से इंटरनेशनल सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।साथ ही मेट गाला, कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े इवेंट्स में उनकी नियमित उपस्थिति ने उन्हें एक फैशन और कल्चरल आइकन भी बना दिया है। उनकी ग्लोबल पॉपुलैरिटी ही उन्हें वॉक ऑफ फेम की स्टार तक लेकर गई।दीपिका की दौलत का असर73 लाख रुपये हर साल खर्च करना कोई छोटी बात नहीं, लेकिन दीपिका पादुकोण के लिए ये महज एक निवेश है अपने ब्रांड और शोहरत को बनाए रखने का। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, दीपिका की कुल नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये से अधिक है।उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स, खुद के प्रोडक्शन हाउस, फैशन लाइन और स्किनकेयर ब्रांड से आता है। वह एक बिजनेसवुमन के तौर पर भी खुद को सफलतापूर्वक स्थापित कर चुकी हैं।सिर्फ एक नाम नहीं, एक पहचानहॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर नाम मिलना सिर्फ एक अवार्ड नहीं, बल्कि यह एक सांस्कृतिक पहचान है। यह दिखाता है कि कोई कलाकार न केवल अपने देश बल्कि पूरी दुनिया में एक प्रभाव छोड़ रहा है।दीपिका पादुकोण का नाम वहां दर्ज होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सिनेमा अब सिर्फ क्षेत्रीय नहीं रहा, वह अब इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है, और दीपिका उसकी सबसे चमकदार प्रतिनिधि बन गई हैं।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
2026 में आएगी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म, राकेश मारिया की जिंदगी पर होगी बेस्ड, जॉन अब्राहम लीड रोल में Jul 30, 2025 Read More
WCL 2025: स्टुअर्ट बिन्नी ने 238 की स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल, 81 गेंदों में इंडिया चैंपियंस ने ठोके 148 रन Jul 30, 2025 Read More
कंबोडिया की वो 5 चीजें जो दुनिया में किसी और देश के पास नहीं, असली दौलत यही है। Jul 30, 2025 Read More
Russia-Japan Earthquake: 8.8 की तीव्रता से थर्राया इलाका, समुद्र में उठीं सुनामी की लहरें, खतरे में हजारों जिंदगियां Jul 30, 2025 Read More