गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में 28 अगस्त 2025 की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शातिर चेन स्नैचर्स, साबिद (पुत्र उजालुद्दीन, मसूरी, गाजियाबाद) और अंशु (पुत्र मुकेश हलवाई, शंकरपुरी, गाजियाबाद), को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में साबिद को गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साबिद ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से माफी मांगते हुए कहा, “मुझे माफ कर दो बाबूजी, मुझसे गलती हो गई।” वही पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा और दिल्ली में लगातार महिलाओं से लूटपाट कर रहे थे। लूट का तरीका और उद्देश्य पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश अपने शौक पूरे करने के लिए महिलाओं को निशाना बनाते थे। लूट के बाद चुराए गए माल को बेचकर पैसों का बंटवारा करते और फिर होटल में पार्टी करते। दोनों के खिलाफ सात अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। मौके से पुलिस ने एक सोने की चेन, 5500 रुपए, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ विजयनगर SHO शशि कुमार द्वारा रात में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस की रोक के बावजूद दोनों युवक बाइक छोड़कर कच्चे रास्ते से भागने लगे। पीछा करने पर दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे और इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली मारी, जबकि दूसरे को घेरकर पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम बताये – साबिद पुत्र उजालुद्दीन, निवासी मुगल गार्डन मसूरी गाजियाबाद और अंशु पुत्र मुकेश हलवाई, निवासी शंकरपुरी सेक्टर 8, थाना विजयनगर गाजियाबाद। पुलिस ने बरामद की गई बाइक की जांच की तो पता चला कि यह सिहानी गेट से चोरी की गई थी। पूछताछ में खुलासे दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 23 अगस्त को SSK स्कूल के सामने एक महिला से चेन लूटी थी। इसके अलावा, पिछले दो महीनों में उन्होंने 5 से 6 और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। लूटी गई सोने की चेन और कुंडल को वे दिल्ली में एक ज्वेलर्स के पास बेचते और फिर होटल में पार्टी करते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महिलाओं को निशाना बनाकर चोरी और लूट की घटनाओं को संगठित तरीके से अंजाम दे रहे थे। उनका मुख्य उद्देश्य पैसों और शौक पूरे करना था, जबकि कानून का पालन करने वाले नागरिकों और पुलिस के लिए यह गंभीर चुनौती बन गई थी। पुलिस की कार्रवाई और भविष्य की योजना विजयनगर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों बदमाशों से पूरी जानकारी जुटाई है। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि उनके पीछे और कौन-कौन से आरोपी हैं और उन्होंने कितनी अन्य लूटपाट की घटनाओं में भाग लिया। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई महिलाओं की सुरक्षा और शहर में अपराध पर कड़ा संदेश देने के लिए की गई है। शहरवासियों को यह सुनिश्चित करने का भी भरोसा दिलाया गया कि गाजियाबाद पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस सक्रिय रूप से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, और महिलाओं तथा आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। Comments (0) Post Comment
गाजियाबाद: स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने पर विवाद, युवती को युवक ने मारे थप्पड़; वीडियो वायरल Aug 23, 2025